NASSCOM सोशल इनोवेशन फोरम के 11वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा

प्रश्न-NASSCOM सोशल इनोवेशन फोरम (NSIF)के 11वें संस्करण के तहत अवॉर्ड फॉर एक्सेसबिलिटी प्राप्त किया-
(a) इनाली फाउंडेशन (Inali Foundation) ने
(b) मेराकी फाउंडेशन
(c) (a) एवं (b) को संयुक्त रूप से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 6 नवंबर, 2019 को NASSCOM  सोशल इनोवेशन फोरम (NSIF) के 11वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा की गई ।
  • सात संगठनों को कई श्रेणियों में विजेता घोषित किया गया।
  • प्रत्येक विजेता को उत्प्रेरक अनुदान (Catalytic grants) के रूप में 10 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही उन्हें 12 महीनों हेतु 20 लाख रुपये मूल्य की कंसल्टेंसी सेवाएं प्राप्त होंगी।
  • पुरस्कार-
  • शिक्षा श्रेणी में मेराकी फाउंडेशन को कम आय वाले माता-पिता को समग्र शिक्षा के प्रति उनके पाल्यों (Wards) के उत्थान में योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया।
  • इनाली फाउंडेशन (Inali foundation) को ‘सस्ती’ म्यो (Myo) इलेक्ट्रिक प्रोस्थेटिक आर्म विकसित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। 
  • धूम्र रहित सैनेटरी नैपकिन निपटान प्रणाली विकसित करने के लिए पुणे स्थित स्टार्टअप ‘पैडकेयर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ’ को पुरस्कृत किया गया।
  • MHS सिटी लैब को ‘नीव’ (NEEV) नामक डिजिटल टूल विकसित करने की लिए वित्तीय समावेशन पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • वॉटसन एन्वॉयरोटेक प्राइवेट लिमिटेड’ ने पर्यावरण पुरस्कार जीता।
  • सांस्कृतिक रूप से छिपे हुए समुदायों की आजीविका सृजन हेतु ‘Not on Map’  नामक संगठन को अन्य सामाजिक मुद्दों हेतु पुरस्कृत किया गया।
  • सातवां पुरस्कार सामाजिक उद्यम (Social enterprise) ‘बॉम्बे बिजली’ को प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nasscom.in/IIIA/

a