NABCB कर्मियों के प्रमाणन हेतु अंतरराष्ट्रीय समकक्षता धारक बना

NABCB

प्रश्न-NABCB का पूर्ण रूप है-
(a) National Accreditation Board for Certification Bodies
(b) National Affiliation Board for Certifications Bodies
(c) National Accreditation Board for Certified Bodies
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2019 को सिंगापुर में राष्ट्रीय प्रमाणन निकाय प्रत्यायन बोर्ड (NABCB: National Accreditation Board for Certification Bodies) ने एशिया-प्रशांत प्रत्यायन सहयोग की वार्षिक बैठकों में कर्मियों के प्रमाणन निकायों से जुड़े अपने प्रत्यायन कार्यक्रम के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता हासिल कर लिया।
  • NABCB ने अपने प्रत्यायन कार्यक्रम के लिए एशिया-प्रशांत प्रत्यायन सहयोग (Asia Pacific Accreditation Cooperation) की पारस्परिक मान्यता समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह मानक ये बताता है कि संबंधित व्यक्ति प्रमाणन निकायों द्वारा प्रमाणित हैं और वे अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन कर रहे हैं।
  • भारत को लाभ-कर्मियों के प्रमाणन से भारत में विशेषकर उन अनगिनत पेशेवरों को काफी सुविधा होगी, जिन्होंने कोई औपचारिक शिक्षा अथवा प्रमाणन कार्यक्रम हासिल नहीं किया है।
  • इसका इस्तेमाल नियामकों द्वारा भी विभिन्न कार्य-कलापों के लिए किया जा सके।
  • NABCB वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से संबद्ध भारतीय गुणवत्ता परिषद का एक संघटक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.devdiscourse.com/article/business/567571-nabcb-signs-apac-mra-certificate-for-personnel-certification-bodies
https://www.aninews.in/news/national/general-news/nabcb-secures-international-equivalence-for-personnel-certification20190620191909/
http://nabcb.qci.org.in/about.php