स्पेनिश फुटबॉलर का संन्यास

प्रश्न-हाल ही में स्पेन के किस फुटबॉलर ने अपने फुटबॉल कॅरियर के संन्यास की घोषणा कर दी?
(a) फर्नान्डो टोरेस
(b) सर्जियो रामोस
(c) इकेर कैसिलास
(d) डेविड विला
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2019 को स्पेन की विश्व कप, विजेता टीम के सदस्य तथा एटलेटिको मैड्रिड, लिवरपूल और चेल्सी के पूर्व फारवर्ड फर्नान्डो टोरेस ने 35 वर्ष की उम्र में संन्यास की घोषणा कर दी।
  • टोरेस वर्ष 2010 में फीफा फुटबॉल विश्व कप जीतने वाली स्पेनिश टीम का अहम हिस्सा थे।
  • वर्ष 2018 से जापानी फुटबॉल क्लब सागान टोसु की ओर से खेल रहे टोरेस ने 28 मैचों में 3 गोल किए हैं।
  • टोरेस ने स्पेन के लिए 100 मैचों 38 गोल किए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/sport/football/spains-fernando-torres-announces-retirement/article28100686.ece
https://www.thehindu.com/sport/football/spains-fernando-torres-announces-retirement/article28100686.ece

https://www.bbc.com/sport/football/48715978