ISSF विश्व कप-पहला चरण, 2018

प्रश्न-हाल ही में मेक्सिको में संपन्न ISSF विश्व कप-पहला चरण में भारत ने पदक तालिका में कौन-सा स्थान प्राप्त किया?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ISSF का वर्ष 2018 का पहला विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन गुआदालाजारा, मेक्सिको में संपन्न। (1-12 मार्च, 2018)
  • भारत ने 4 स्वर्ण, 1 रजत तथा 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीतकर पहली बार ISSF विश्व कप में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • पदक तालिका में शीर्ष 3 स्थान प्राप्त कर्ता देश
    रैंक देशस्वर्णरजतकांस्यकुल
    1.भारत4149
    2.अमेरिका3126
    3.चीन2215
  • पदक प्राप्तकर्ता भारतीय निशानेबाज
  • 16 वर्षीय मनु भाकर ने ISSF विश्व कप में एक दिन में दो स्वर्ण पदक जीता।
  • ऐसा करने वाली वह सबसे कम आयु की महिला खिलाड़ी हैं।
  •  स्वर्ण
  1. अखिल श्योरण-(50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन)
  2. शहजार रिजवी-(10 मीटर एयर पिस्टल), विश्व रिकॉर्ड।
  3. मनु भाकर-(10 मीटर एयर पिस्टल, महिला)
  4. मनु भाकर एवं ओम प्रकाश मिथरवाला-(10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा)
  • रजत
  •  भारतीय निशानेबाज शहजार रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 242.3 अंकों के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।
  • शहजार ने जर्मनी के ओलंपिक चैंपियन क्रिस्टियन रेट्ज (239.7) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

संबंधित लिंक
http://www.issf-sports.org/competitions/venue/schedule_by_discipline.ashx?cshipid=2390
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/shooting/cant-believe-i-have-won-2-world-cup-gold-medals-manu-bhaker/articleshow/63187418.cms
http://www.issf-sports.org/competitions/results/detail.ashx?cshipid=2390&eventcode=AP60&isjunior=False
http://www.issf-sports.org/news.ashx?personissfid=SHINDM1806199401&newsid=2975