निडर देश की सबसे हल्की रिवाल्वर

प्रश्न-अभी हाल में ही बिक्री के लिए उतारी गयी देश के सबसे हल्की रिवाल्वर का क्या नाम है?
(a)निर्भय
(b)निडर
(c)निर्भीक
(d)शस्त्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी, 2016 को भारतीय आयुध निर्माणियाँ के अंर्तगत आने वाली राईफल फैक्टरी ईशापुर ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत की सबसे हल्की रिवॉल्वर ‘निडर’ बिक्री के लिए बाजार में उतारी।
  • यह रिवॉल्वर 0.22 कैलिबर तथा 250 ग्राम वजन की है।
  • इसके द्वारा 07 मीटर तक की दूरी के लक्ष्य का संधान किया जा सकता है तथा इसकी कुल लंबाई 140 मिमी. है।
  • इसकी व्यापारियों के लिये कीमत 36,000 रु. (कर अतिरिक्त) एवं व्यक्तियों के लिए रु.47,661 (सभी कर सहित) है।
  • ध्यातव्य है कि इसके पूर्व निर्भीक नामक रिवॉल्वर भारतीय आयुध निर्माणी के तहत फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर द्वारा बनायी गयी जिसका वजन 525 ग्राम था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/key-features-of-india-s-lightest-revolver-nidar-launched-today-1794253.html
http://www.bbc.com/news/world-asia-india-35504566