आईएमएफ सुधारों को स्वीकृति

IMF reforms Acceptances

प्रश्न-IMF 14वें सामान्य कोटा समीक्षा में प्रस्तावित कोटा सुधार जो 26 जनवरी, 2016 से प्रभावी हो गया, में सकल कोटा में कितने प्रतिशक की वृद्धि की गयी?
(a) 50%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 125%
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14वें समान्य कोटा समीक्षा, 2010 में आईएमएफ के सकल कोटा में 100% की वृद्धि की संस्तुति की गयी थी।
  • IMF के निवर्तमान कोटा SDR 238.5 बिलियन को बढ़ाकर SDR477 बिलियन कर दिया गया।
  • इन सुधारों के तहत 6% कोटा का हस्तांतरण विकसित देशों (अधिक कोटा धारी) से विकासशील देशों को हुआ।
  • इन सुधारों के साथ ही ब्रिक्स (BRICS) देश शीर्ष 10 कोटाधारी देशों में शामिल हो गये।
  • नये प्रस्ताव के अनुसार अब शीर्ष 10 कोटा धारक देश क्रमशः (घटते क्रम में) सं. राज्य अमेरिका, जापान, चीन, जर्मनी, फ्रांस, यू.के., इटली, भारत, रूस एवं कनाडा हैं।
  • सुधारों के तहत IMF के इतिहास में प्रथम बार सभी कार्यकारी निदेशक (Executive Director) निर्वाचित होंगे। अब तक पांच शीर्ष कोटा धारक देशों द्वारा अपने एक-एक प्रतिनिधियों को नियुक्त किया जाता था।
  • इस कोटा सुधार से IMF के वित्तीय संसाधनों में वृद्धि हुई है। अब IMF वैश्विक आर्थिक संकट के समय और बेहतर प्रतिक्रिया देने में सक्षम होंगे।
  • IMF के ये सुधार IMF को और समावेशी बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
  • उल्लेखनीय है कि 188 सदस्यीय IMF में सदस्यता कोटा आधारित है।
  • यह कोटा ही सदस्य देशों का IMF में अंशदान, मतमूल्य तथा ऋण सीमा का निर्धारण करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.imf.org/external/np/sec/pr/2016/pr1625a.htm
http://www.imf.org/external/np/exr/facts/quotas.htm
https://www.imf.org/external/np/sec/misc/consents.htm
http://www.thehindu.com/business/india-gets-more-voting-rights-in-imf-reforms/article8163827.ece