अमित मित्रा

Amit Mitra

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे वस्तु एवं सेवाकर पर बनी राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) जयंत कुमार मलैया
(b) अमित मित्रा
(c) मनीष सिसोदिया
(d) के.एम. मणि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2016 को केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा को वस्तु एवं सेवाकर (GST) पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • उन्होंने इस पद पर केरल के वित्तमंत्री के.एम. मणि का स्थान लिया, जिन्होंने नवंबर, 2015 में भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा दे दिया था।
  • वे जीएसटी पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के पश्चिम बंगाल से दूसरे अध्यक्ष हैं।
  • उल्लेखनीय है कि जीएसटी समिति को महत्वाकांक्षी वस्तु सेवाकर को लागू करने के लिए नियम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/amit-mitra-to-head-gst-panel-116021900813_1.html
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/Amit-Mitra-new-head-of-GST-panel/articleshow/51062606.cms