विठ्ठलपुर

Vithalapur

प्रश्न-हाल ही में जापान की टू-व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा.लि. (HMSI) ने भारत में अपने चौथे टू-व्हीलर उत्पादन संयंत्र को कहां स्थापित किया?
(a) गुड़गांव
(b) मेहसाणा
(c) विठ्ठलपुर
(d) सिंगूर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी, 2016 को जापान की टू-व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा.लि. (HMSI) ने भारत में अपने चौथे टू-व्हीलर उत्पादन संयंत्र को विठ्ठलपुर (गुजरात) में स्थापित किया।
  • यह संयंत्र 250 एकड़ एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है।
  • इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.2 मिलियन आटोमेटिक स्कूटर निर्माण क्षमता होगी।
  • गौरतलब है कि इस कंपनी के अन्य टू-व्हीलर उत्पादन संयंत्र क्रमशः हरियाणा, राजस्थान तथा कर्नाटक में स्थित हैं।
  • कंपनी ने इसी के साथ निम्न चार महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की भी घोषणा की-
    (i) होंडा की स्थायी स्वच्छ पेयजल परियोजना
    (ii) स्वास्थ्य सेवा
    (iii) होंडा की गो-ग्रीन अभियान-हरित उड़ान परियोजना
    (iv) होंडा का खेल महाकुंभ को समर्थन।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.honda2wheelersindia.com/onda-2wheelers-rolls-out-4-mega-csr-projects-in-and-around-vithalapur-gujarat-on-eve-of-its-4th-plant-inauguration/
http://www.honda2wheelersindia.com/honda-inaugurates-its-4th-two-wheeler-plant-in-india/