स्वीडन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

प्रश्न-हाल ही में स्वीडन के प्रधानमंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे। स्वीडन के प्रधानमंत्री हैं-
(a)स्टीफन हॉर्पर
(b)स्टीफन लोफवेन
(c)जुहा सिपिला
(d)हेलेन क्लार्क
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन 12-14 फरवरी, 2016 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • उनके साथ एक उच्च स्तरीय व्यवसाय शिष्ट मंडल भी आया था।
  • इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ के अवसर पर 13 फरवरी, 2016 को मुंबई में मुलाकात की।
  • दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल से अपने निवेश का विस्तार करने के लिए स्वीडिश कंपनियों के लिए स्थितियों में सुधार हुआ है।
  • उल्लेखनीय है कि स्वीडन की कंपनियां कई दशकों से भारत में विनिर्माण कर रही हैं तथा इन्होंने लगभग 1.2 मिलियन लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसरों का सृजन किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?26357/India+Sweden+Joint+Statement+during+the+visit+of+Prime+Minister+of+Sweden+to+India+New+Momentum+Higher+Ambition++February+13+2016
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/make-in-india-week-in-mumbai/?comment=disable
https://www.indianembassy.se/relationpage.php?id=1
http://www.swedenabroad.com/en-GB/Embassies/Mumbai/Current-affairs/News/Swedish-PM-Stefan-Lofven-visited-India-for-the-Make-in-India-Week–sys/