राष्ट्रीय ओपन एवं महिला शतरंज टीम चैंपियनशिप, 2016

प्रश्न-राष्ट्रीय ओपन एवं महिला शतरंज टीम चैंपियनशिप, 2016 का आयोजन कहां किया गया?
(a)भुवनेश्वर
(b)नई दिल्ली
(c)कोलकाता
(d)चेन्नई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8-14 फरवरी, 2016 के मध्य 36वां राष्ट्रीय शतरंज टीम चैंपियनशिप व 14वां राष्ट्रीय महिला शतरंज टीम चैंपियनशिप केआईआईटी कैंपस, भुवनेश्वर (भारत) में संपन्न हुआ।
  • 14 फरवरी को सम्पन्न 36वीं राष्ट्रीय शतरंज टीम चैंपियनशिप का खिताब भारतीय रेलवे की टीम रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पहली बार जीता।
  • जबकि 14वीं राष्ट्रीय महिला शतरंज टीम चैंपियनशिप का खिताब पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB) ने जीता।
  • उल्लेखनीय है कि चैंपियनशिप का आयोजन पूल आधार पर किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.odishachess.com/
http://brainpowerchess.com/national-team-chess-championship-2016-railway-a-took-it-home/
http://aicf.in/calendar/national-team-open-and-women-chess-championship-2016/