8वीं स्वच्छ ऊर्जा एवं द्वितीय मिशन इनोवेशन मंत्रिस्तरीय बैठक

Mission Innovation and Clean Energy Ministerial 6-8 June, 2017 Beijing

प्रश्न-6-8 जून, 2017 के मध्य 8वीं स्वच्छ ऊर्जा एवं द्वितीय मिशन इनोवेशन मंत्रिस्तरीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) न्यूयार्क
(b) टोकियो
(c) बीजिंग
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 जून, 2017 के मध्य 8वीं स्वच्छ ऊर्जा एवं द्वितीय मिशन इनोवेशन मंत्रिस्तरीय बैठक बीजिंग, चीन में संपन्न हुई।
  • इस वार्षिक बैठक में मिशन इनोवेशन (MI) के 22 सदस्य देशों और यूरोपीय संघ के ऊर्जा मंत्रियों और अन्य उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • बैठक में स्वच्छ ऊर्जा, कार्बन कैप्चर और सुगम तथा किफायती जल में अनुसंधान सहयोग में नए क्षेत्रों को विस्तारित करने के लिए संयुक्त सहयोग पर चर्चा की गई।
  • इसके अलावा बैठक में उन्नत स्वच्छ ऊर्जा सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने एवं पेरिस समझौता प्रतिबद्धताओं को क्रियान्वित करने पर भी चर्चा की गई।
  • इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।
  • इस अवसर पर भारत ने कुल 238 मिलियन डॉलर की लागत से स्वच्छ कोयला उपयोग के लिए उन्नत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकीयों पर एक राष्ट्रीय मिशन आरंभ करने की घोषणा की।
  • इस अवसर पर स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकीयों पर दो उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की घोषणा की गई। इन केंद्रों की स्थापना पर 5 मिलियन डॉलर की लागत प्रत्येक केंद्र पर आएगी।
  • इसके अलावा भारत ने बताया कि स्वच्छ ईंधनों की खोज के लिए मेथनॉल एवं डाइ-मिथाइल इथर पर एक राष्ट्रीय मिशन आरंभ किया जा रहा है।
  • सोलर फोटो वोल्टेक, थर्मल भंडारण और सौर ईंधन अनुसंधान पर एक नए केंद्र को स्थापित करने के लिए पांच मिलियन डॉलर की मंजूरी दी गई है।
  • ऊर्जा भंडारण, स्वच्छ कोयला अपशिष्ट जल उपचार क्षेत्र में दस मिलियन डॉलर तक के वित्त पोषण अवसरों की घोषणा की गई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=164405
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65406
http://mission-innovation.net/our-work/mi-2/
http://www.cleanenergyministerial.org/Events/CEM8