8वां वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन-2017

8th Vibrant Gujarat Global Summit 2017

प्रश्न-10-13 जनवरी, 2017 के मध्य 8वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) बड़ोदरा
(b) राजकोट
(c) गांधीनगर
(d) सूरत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10-13 जनवरी, 2017 के मध्य ‘8वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन’ (8th Vibrant Gujarat Global Summit) का आयोजन महात्मा मंदिर, गांधीनगर (गुजरात) में किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन का केंद्रीय बिन्दु (Central Focus) ‘सतत आर्थिक और सामाजिक विकास’ (Sustainable Economic and Social Development) था।
  • अमेरिका इस शिखर सम्मेलन का भागीदार देश था।
  • 10 जनवरी, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
  • इस शिखर सम्मेलन में लगभग 2500 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
  • सम्मेलन में लगभग 25 से ज्यादा बिजनेस सेक्टर और 2000 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया।
  • इसके अलावा सम्मेलन में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जापान, नीदरलैंड, पोलैंड, सिंगापुर, स्वीडन, यूएई और ब्रिटेन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
  • सम्मेलन में रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे तथा सर्बिया के प्रधानमंत्री अलेक्सान्दर वुसिक ने भी भाग लिया।
  • इस सम्मेलन के दौरान वस्त्र क्षेत्र में 8,835 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
  • ज्ञातव्य है कि गुजरात को विश्व में निवेश का बड़ा केंद्र बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2003 में इसकी शुरुआत की गई थी।

संबंधित लिंक
https://vibrantgujarat.com/
https://vibrantgujarat.com/vg-2017.htm
https://vibrantgujarat.com/newsdetail.htm?324/US+to+be+a+partner+country+for+Vibrant+Gujarat+Summit+2017
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157295