राजेश गोपीनाथन

Rajesh Gopinathan

प्रश्न-12 जनवरी, 2017 को राजेश गोपीनाथन किस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गए?
(a) विप्रो
(b) इंफोसिस
(c) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(d) टीसीएस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2017 को देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने राजेश गोपीनाथन को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह नटराजन चंद्रशेखरन का स्थान लेंगे जिन्हें टाटा संस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • वह 21 फरवरी, 2017 को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
  • राजेश गोपीनाथन ने वर्ष 2001 में टीसीएस में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • उन्हें वर्ष 2013 में कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि टीसीएस देश की अग्रणी आईटी सर्विसेज, कंसल्टिंग और बिजनेस सॉल्यूसन प्रदाता कंपनी है।
  • इसकी स्थापना टाटा समूह के अंतर्गत वर्ष 1968 में जे.आर.डी. टाटा तथा एफ.सी. कोहली द्वारा की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.tcs.com/news_events/press_releases/Pages/Rajesh-Gopinathan-appointed-Chief-Executive-Officer.aspx