भारत द्वारा तीसरी दुनिया के देशों में सहयोग हेतु समझौता पत्र पर हस्ताक्षर

India, US sign MoU for collaboration in third world countries

प्रश्न-हाल ही में भारत ने तीसरी दुनिया के देशों में सहयोग हेतु किस देश के साथ एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) चीन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2017 को भारत व अमेरिका ने तीसरी दुनिया के देशों अर्थात विकासशील देशों में सहयोग के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता पत्र अमेरिका के मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन (MCC) और भारत के विदेश मंत्रालय के डेवलपमेंट पार्टनरशिप एडमिनिस्ट्रेशन (DPA) के मध्य हुआ।
  • इस समझौते के तहत दोनों देश भागीदार देशों में विकासात्मक गतिविधियों के लिए सेक्टर में या संबंधित मुद्दों पर सूचना और अनुभव का आदान-प्रदान कर सहयोग करेंगे।
  • एमसीसी एक अमेरिकी एजेंसी है जो सतत आर्थिक विकास के माध्यम से गरीबी दूर करने के लिए आर्थिक सहयोग देकर विकासशील देशों की मदद कर रही है।
  • डीपीए भागीदार देशों के साथ भारत के विकास सहयोग कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर ध्यान देता है।

संबंधित लिंक
http://www.mrai.org.in/site/assets/files/8707/india-_us_sign_mou_for_collaboration_in_third_world_countries.pdf