8वां अंतरराष्ट्रीय थिएटर ओलंपिक्स

8th edition of the Theatre Olympics

प्रश्न-8वें अंतरराष्ट्रीय थिएटर ओलंपिक्स का समापन कहां होगा?
(a) लाल किला, दिल्ली
(b) गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई
(c) इंडिया गेट, दिल्ली
(d) इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 फरवरी, 2018 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 8वें अंतरराष्ट्रीय थिएटर ओलंपिक्स का नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किले में उद्घाटन किया गया।
  • यह पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने इस समारोह का लोगो ‘मैत्री ध्वज’ का अनावरण भी किया।
  • 51 दिनों तक चलने वाले इस समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय नाट्य अकादमी द्वारा किया जा रहा है।
  • इस ओलंपिक्स की थीम ‘मैत्री का ध्वज’ (Flag of Friendship) है।
  • जिसका लक्ष्य सीमाओं को तोड़ना, नाटकीय कला के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों, विश्वासों और विचारधाराओं के लोगों को एक साथ लाना है।
  • यह ओलंपिक्स 17 भारतीय नगरों में आयोजित किया जाएगा।
  • इसमें विश्व भर के 25000 कलाकार भाग ले रहें हैं।
  • इस दौरान 450 शो, 600 माहौल (Ambience) प्रदर्शन और 250 पावर पैकट युवा फोरम आयोजित होगा।
  • इसका समापन 8 अप्रैल, 2018 को मुंबई में ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा।
  • वर्ष 1959 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा स्थापित किया गया था।
  • इसमें 30 देश भाग ले रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि थिएटर ओलंपिक की स्थापना वर्ष 1993 में डेल्फी, ग्रीस में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176624
http://www.ddinews.gov.in/people/8th-edition-theatre-olympics-inaugurated