6वां भारत क्षेत्र कॉमनवेल्थ संसदीय एसोसिएशन सम्मेलन -2018

प्रश्न-16-19 फरवरी, 2018 के मध्य ‘छठवें भारत क्षेत्र कॉमनवेल्थ संसदीय एसोसिएशन सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c)  रायपुर
(d) पटना
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16-19 फरवरी, 2018 के मध्य ‘छठवें भारत क्षेत्र कॉमनवेल्थ संसदीय एसोसिएशन सम्मेलन’ (6th India region Commonwealth Parliamentary Association Conference) का आयोजन पटना, बिहार में किया जा रहा है।
  • लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस चार दिवसीय सम्मेलन में दो प्रमुख विषयों ‘विकास कार्यसूची में संसद की भूमिका’ (Parliament’s Role in the Development agenda) और ‘विधानमंडल और न्यायपालिका-लोकतंत्र के दो महत्वपूर्ण स्तंभ’ egislature and Judiciary two important Pilars of Democracy)  पर चर्चा हुई।
  • इस सम्मेलन में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और युगांडा के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इसके अलावा देश के विभिन्न राज्य विधानसभाओं के स्पीकर एवं राज्य विधान परिषदों के अध्यक्षों ने भी भाग लिया।
  • कॉमनवेल्थ संसदीय एसोशिएशन (CPA) कार्यकारी कमेटी की अध्यक्ष इमिलिया लीफाका (Emilia Lifaka) ने इस सम्मेलन में भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://blaqrms.bih.nic.in/biharvscpawebsite/Downloads/TentativeProgramme.pdf
http://ddinews.gov.in/national/ls-speaker-sumitra-mahajan-inauguartes-6th-india-region-cpa-conference
https://timesofindia.indiatimes.com/india/commonwealth-parliamentary-associations-india-region-conference-in-patna-from-friday/articleshow/62935872.cms