विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 की मेजबानी

India is Global Host for World Environment Day 2018

प्रश्न-कौन-सा देश विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 की मेजबानी करेगा?
(a) कनाडा
(b) अमेरिका
(c) ब्राजील
(d) भारत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2018 को केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के प्रमुख एरिक सोल्हिम ने बताया कि भारत विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 की मेजबानी करेगा।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘बीट प्लॉस्टिक पॉल्युशन’’ (Beat Plastic Pollution) होगा।
  • पर्यावरण दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष 5 जून को होता है।
  • कनाडा ने वर्ष 2017 में इसका आयोजन किया था।
  • इस अवसर पर उन्होंने लोधी रोड, नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में बिजली से चार्जिंग की सुविधा की शुरूआत की।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1520904
http://web.unep.org/northamerica/news/2016/canada-host-world-environment-day-2017