देश का पहला ‘ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन’

Jaipur's Gandhinagar station to be operated by all-women staff

प्रश्न-हाल ही में कौन-सा रेलवे स्टेशन देश का पहला ‘ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन’ बना?
(a) गोविन्दपुर रेलवे स्टेशन
(b) रीवा रेलवे स्टेशन
(c) गिरीडीह रेलवे स्टेशन
(d) गांधीनगर रेलवे स्टेशन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2018 को जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश का पहला ‘ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन’ बना।
  • इससे पूर्व मुंबई के माटुंगा को ‘ऑल वुमेन स्टेशन’ बनाया गया था, लेकिन वह सब-अर्बन (उप-नगरीय) रेलवे स्टेशन है।
  • गांधीनगर रेलवे स्टेशन को स्टेशन मास्टर से लेकर गेटमैन तक कुल 40 महिलाओं की टीम संभालेगी।
  • उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अनोखा प्रयोग करते हुए स्टेशन मास्टर, इंजीनियर, टिकट क्लर्क, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, फ्लैग इंडिकेटर, प्वॉइंट्स मैन और गेटमैन तक के सभी पदों पर महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
  • इस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात जीआरपी की टीम में भी महिलाएं ही शामिल होंगी।

संबंधित लिंक
http://www.ddinews.gov.in/people/first-jaipurs-gandhinagar-station-be-operated-all-women-staff
http://bit.ly/2BHFE94