7वां एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन

7th Ministerial meeting of IEF

प्रश्न-एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन के संबंध में क्या सही है-
(I) 7वां एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी थाईलैंड ने की।
(II) 6वां एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कतर में हुआ था।
(a) केवल I सही है।
(b) केवल II सही है।
(c) दोनों गलत हैं।
(d) दोनों सही हैं।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1-3 नवंबर, 2017 के मध्य 7वां एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन (AMER7: 7th Asian Ministerial Energy Roundtable) थाईलैंड के बैंकांक में आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय-संक्रमणकाल में वैश्विक ऊर्जा बाजारः अवलोकन से कार्रवाई तक (Global Energy Markets in Transition: From Vision to Action) है।
  • इस सम्मेलन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम (आईईएफ) द्वारा किया जाता है।
  • इसका उद्देश्य वैश्विक ऊर्जा की सुरक्षा तथा ऊर्जा के क्षेत्र से जुड़े ज्ञान का आदान-प्रदान करना है।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की तरफ से पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाग लिया।
  • सऊदी अरब, रूस, यूएई, थाईलैंड, इराक, कतर, कुवैत, बांग्लादेश, मलेशिया तथा ब्रुनेई के ऊर्जा मंत्रियों ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया।
  • 7वें एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन हेतु थाईलैंड मुख्य तथा यूएई सहायक मेजबान देश था।
  • इस सम्मेलन का आयोजन 3 वर्ष में एक बार होता है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2015 में कतर के दोहा में 6वीं एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन आयोजित की गई थी।
  • वर्तमान में भारत अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम (आईईएफ) का अध्यक्ष है जिसमें कुल 72 देश सदस्य हैं।
  • ध्यातव्य है कि अप्रैल, 2018 में होने वाले आईईएफ के 16वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन का आयोजन भारत में ही होगा।

संबंधित लिंक
https://www.ief.org/7th-asian-ministerial-energy-roundtable.aspx
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173093
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173163