मानसिक स्वास्थ्य पर 21वीं विश्व कांग्रेस

21st World Congress of Mental Health

प्रश्न-2-5 नवंबर, 2017 के मध्य मानसिक स्वास्थ्य पर 21वीं विश्व कांग्रेस का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) सिंगापुर
(d) ताइवान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2-5 नवंबर, 2017 को मानसिक स्वास्थ्य पर 21वीं विश्व कांग्रेस (21st World Congress of Mental Health) नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘मानसिक स्वास्थ्य के लिए भागीदारी’ (Partnership for Mental Health) निर्धारित की गई है।
  • इसका आयोजन दो वर्ष में एक बार किया जाता है।
  • इससे पूर्व 20वीं विश्व कांग्रेस का आयोजन मिस्र के कायरो में किया गया था।
  • यह पहला अवसर है जब भारत में इसका आयोजन किया जा रहा है।
  • मानसिक स्वास्थ्य पर 21वीं विश्व कांग्रेस का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
  • इसका आयोजन ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ’ (WFMH: World Federation for Mental Health) द्वारा किया जाता है।
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना तथा मानसिक विकार की रोकथाम करना है।
  • आयोजन में केयरिंग फाउंडेशन (Caring Foundation) तथा अन्य संस्थानों की भी भागीदारी होती है।
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण-2016 के अनुसार भारत की 14 फीसद जनसंख्या को मानसिक स्वास्थ्य के लिए सक्रिय हस्तक्षेप की आवश्यकता है।
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत पूरे देश में 22 केंद्रों की स्थापना की गई है।

संबंधित लिंक
http://www.wfmhindia.com/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173165
https://www.wfmh.global/events/

One thought on “मानसिक स्वास्थ्य पर 21वीं विश्व कांग्रेस”

Comments are closed.