53वां राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप-2015

Karthikeyan Murali Is The New National Champion

प्रश्न-53वें राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप-2015 का आयोजन कहां किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15-28 नवंबर, 2015 के मध्य ONGC 53वां राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप तमिलनाडु (भारत) में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता का खिताब तमिलनाडु के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली ने जीता।
  • जबकि दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः भारत के ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती व ग्रैंडमास्टर एस.पी.सेतुरमन ने प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://aicf.in/blog/2015/11/28/karthikeyan-murali-is-the-new-national-champion/
http://ratings.fide.com/card.phtml?event=5074452
http://tamilchess.com/karthikeyan-murali-is-the-new-national-champion/