अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा चीन की मुद्रा रॅन्मिबी, आरक्षित मुद्रा के रूप में घोषित

IMF approves inclusion of China's RMB in SDR basket

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 30 नवंबर, 2015 को चीन की मुद्रा रॅन्मिबी को आरक्षित मुद्रा की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है, यह निम्नलिखित में से किस तिथि को प्रभावी होगा?
(a) 1 अक्टूबर, 2016
(b) 15 नवंबर, 2017
(c) 2 जुलाई, 2018
(d) 4 अगस्त, 2017
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 नवंबर, 2015 को आई.एम.एफ. द्वारा चीन की मुद्रा रॅन्मिबी को अमेरिकी डॉलर, यूरो, जापानी येन और ब्रिटिश पाउंड के साथ-साथ पांचवे मुद्रा के रूप में एस.डी.आर. बॉस्केट में शामिल किया गया है।
  • नवीन एस.डी.आर. बॉस्केट 1 अक्टूबर, 2016 से प्रभावी होगा।
  • आई.एम.एफ.के कार्यकारिणी बोर्ड द्वारा चीन की रॅन्मिबी को पांच वर्षीय नियमित परीक्षण के पश्चात एस.डी.आर. बास्केट में शामिल किया गया।
  • एस.डी.आर. का मूल्य अमेरिकी डॉलर, यूरो, चीनी रेन्मिनी, जापानी येन तथा ब्रिटिश पाउंड के औसत भारित मूल्य के आधार पर निर्धारित होगा।
  • चीनी रॅन्मिबी को एस.डी.आर.में शामिल करने के पश्चात विश्व की अन्य मुद्राओं को एस.डी.आर. बॉस्केट में प्रतिनिधित्व देकर इसका विविधिकरण कर इसे आकर्षण बनाया जा सकेगा।
  • एस.डी.आर.अर्थात विशेष आहरण अधिकार प्रणाली को वर्ष 1969 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा विनिमय दर प्रणाली को सहयोग करने के लिए बनाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.imf.org/external/mmedia/view.aspx?vid=4637927003001
http://www.imf.org/external/np/exr/faq/sdrfaq.htm
http://english.gov.cn/state_council/ministries/2015/12/01/content_281475245692450.htm
http://usa.chinadaily.com.cn/2015-12/01/content_22592526.htm
http://finchannel.com/index.php/business/item/52363-imf-s-executive-board-completes-review-of-sdr-basket-includes-chinese-renminbi