5वां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह

5th United Nations Global Road Safety Week
प्रश्न-6-12 मई, 2019 के मध्य विश्व भर में ‘5वां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इसका मुख्य विषय क्या है?
(a) सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता
(b) सड़क सुरक्षा के लिए नेतृत्व
(c) सड़क सुरक्षा के लिए बचाव
(d) सड़क सुरक्षा एवं चिकित्सा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 6-12  मई, 2019 के मध्य विश्व भर में 5वां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह (5th United Nations Global Road Safety week) मनाया जा रहा है।
  • इस सप्ताह का मुख्य विषय ‘‘सड़क सुरक्षा के लिए नेतृत्व’ (Leadership for road safety) है।
  • प्रगति के बावजूद, सड़क पर होने वाली मौतों में वृद्धि जारी है।
  • प्रतिवर्ष 1.35 मिलियन लोग सड़क दुर्घटनाओं में मरते हैं।
  • 5-29 वर्ष की आयु के बच्चे एवं युवा प्रमुख रूप से सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों में शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/roadsafety/week/2019/5th-road-safety-week/en/

http://www.uniindia.com/un-global-road-safety-week-leadership-for-road-safety/world/news/1589992.html