वर्ल्ड एथलेटिक्स डे-2019

IAAF WORLD ATHLETICS DAY
प्रश्न-IAAF के विषय में मत्थ कथन है/हैं।
i. इसकी स्थापना जुलाई, 1912 में हुई थी।
ii. इसके द्वारा वर्ल्ड एथलेटिक्स डे आयोजित किया जाता है।
iii. पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स डे वर्ष 1996 में मनाया गया था।
कूटः

(a) I और II
(b) II और III
(c) I और III
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 6-7 मई, 2019 के IAAF (इंटरनेशनल एमेच्योर एथलेटिक फेडेरेशन) द्वारा आयोजित ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स डे-2019’ मनाया गया।
  • अलग-अलग वर्षों में इस दिवस के तारीख का निर्धारण करने वाली एकमात्र संस्था IAAF है।
  • इसका उद्देश्य बचपन में ही छात्रों के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। जिससे कि स्वास्थ्य के साथ ही साथ खेल प्रतिस्पर्धाओं में सफलता अर्जित की जा सके।
  • पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स डे वर्ष 1996 में मनाया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि IAAF की स्थापना 17 जुलाई 1912 को स्टॉकहोम (स्वीडन) में हुई थी। यह खेलों में एथलेटिक्स और ट्रैक फील्ड प्रतियोगिताओं का नियामक निकाय है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.iaaf.org/news/news/iaaf-world-athletics-day-presidents-message

https://www.iaaf.org/news/news/iaaf-world-athletics-day-links-up-with-school