अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस

World Thalassaemia Day
प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 7 मई
(b) 9 मई
(c) 8 मई
(d) 6 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8 मई, 2019 को संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय थैलीसीमिया दिवस (International Thalassaemia Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme)-‘‘Universal access to quality thalassaemia healthcare services : building bridges with and for Patients”
  • उद्देश्य-थैलीसीमिया के संचरण से बचने के लिए और रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करने तथा लोगों के बीच इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए।
  • थैलीसीमिया एक आनुवांशिक बीमारी है।
  • यह लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के नष्ट होने के वजह से होने वाली बीमारी है।
  • जिसके फलस्वरूप रक्त की कमी हो जाती है और हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है।
  • हीमोग्लोबिन एक रक्त प्रोटीन है जो R.B.C. में पायी जाती है। यह ऑक्सीजन का परिवर्तन पूरे शरीर में करता है।
  • थैलीसीमिया के कारण व्यक्ति के रक्त में हद से ज्यादा आयरन की यात्रा बढ़ना, हड्डियों की विकृति हृदय की समस्याएं विभिन्न संक्रमण और तिल्ली (Spleen) के आकार में बढ़ोत्तरी हो जाती है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thalassaemia.org.cy/news/international-thalassaemia-day-2019-get-involved/

https://www.news18.com/news/india/world-thalassaemia-day-theme-reflects-need-for-universal-access-to-thalassaemia-healthcare-2132581.html