48वीं ग्रां. प्री. उस्ती नाद लाबेम चैंपियनशिप

48th Grand Prix Usti Nad Labem

प्रश्न-30 जुलाई, को चेक गणराज्य में संपन्न 48वीं ग्रां. प्री. उस्ती नाद लाबेम मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(a) 3
(b) 7
(c) 9
(d) 5
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 48वीं ग्रां. प्री. उस्ती नाद लाबेम चैंपियनशिप, चेक गणराज्य में संपन्न। (26-29 जुलाई, 2017)
  • भारत ने चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण पदक, 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीता।
  • भारतीय पदक विजेता (भार वर्ग सहित)
  • स्वर्ण पदक
    1. शिव थापा, (60 किग्रा.)
    2. मनोज कुमार, (69 किग्रा.)
    3. अमित फंगल, (49-52 किग्रा.)
    4. गौरव विधूड़ी, (56 किग्रा.)
    5. सतीश कुमार, (+ 91 किग्रा.)
  • रजत पदक
    1. कविंदर बिष्ट, (52 किग्रा.)
    2. मनीष पंवार, (81 किग्रा.)
  • कांस्य पदक
    1. सुमित सांगवान (91 किग्रा.)

संबंधित लिंक
http://boxingfederation.in/grand-prix-boxing-tournament/
http://www.czechboxing.cz/data/article/file/result-wednesday.pdf
http://www.czechboxing.cz/data/article/file/result-thursday.pdf
http://www.czechboxing.cz/data/article/file/result-friday.pdf