15वें वित्त आयोग के नए सदस्य

प्रश्न- 1 मार्च, 2019 को कौन 15वें वित्त आयोग के नए सदस्य बने?
(a) शक्तिकांत दास
(b) एन.के. सिंह
(c) अजय नारायण झा
(d) हसमुख आधिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा 15वें वित्त आयोग के सदस्य बने।
  • इस पद पर उन्होंने शक्तिकांत दास का स्थान लिया।
  • गौरतलब है कि 15 वें वित्त आयोग का गठन नवंबर, 2017 में एन.के. सिंह की अध्यक्षता में किया गया था।
  • यह आयोग 5 वर्षों की अवधि (अप्रैल, 2020 से मार्च, 2025) के लिए केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व बंटवारे का फार्मूला तय करेगा।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566861

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/former-finance-secretary-ajay-narayan-jha-joins-15th-finance-commission-as-member/articleshow/68216744.cms