मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान

प्रश्न-1 मार्च, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’ का शुभारंभ किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’ का शुभारंभ गोरखपुर में किया।
(b) इसके तहत बीपीएल श्रेणी के ऐसे लोग लाभान्वित होंगे जो आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित नहीं है।
(c) योजनान्तर्गत लाभार्थी को 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
(d) इस योजनान्तर्गत प्रदेश के 8.58 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’ का शुभारंभ किया।
  • इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) ऐसे लोग लाभान्वित होंगे जो आयुष्यान भारत योजना के तहत लाभान्वित नहीं हैं।
  • इस योजना अंतर्गत लाभार्थी को राज्य सरकार 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेगी।
  • योजनान्तर्गत प्रदेश में 8.58 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’ के 5 लाभार्थियों गोल्डन कार्ड, आरोग्य कार्ड भी प्रदान किया।
  • उन्होंने 17 नए आरोग्य केन्द्र, तथा 15 टेलीमेडिसिन केंद्रों (गोरखपुर, हमीरपुर, मिरजापुर एवं बहराइच में) का शुभारंभ किया।
  • मुख्यमंत्री ने 100 शैय्या युक्त 17 मॉडल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एम.सी.एच.) विंग (स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित) का लोकार्पण किया।
  • यह एम.सी.एच. विंग अलीगढ़, बिजनौर, इटावा, गोण्डा, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, अंबेडकरनगर, अमरोहा, बागपत, औरेया, आजमगढ़, कन्नौज, महराजगंज, मऊ और कौशांम्बी जिलों में संचालित होगी।
  • नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा का शुभारंभ भी प्रदेश के 53 जिलों में किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अच्छा कार्य करने वाली आशा कार्यकर्त्रियों के मानदेय में 750 रुपये की वृद्धि करने की भी घोषणा की।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5c793c5a-6338-47c1-b075-7b960af72573.pdf