एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष

प्रश्न-मार्च, 2019 में किसे एशियाई ओलंपिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया है?
(a) शेख अहमद अल-फहद अल- जबर
(b) नासिर अल-सबा
(c) शेख अहमद अल-फहद अल-सबाह
(d) नासिर सबा अल-अहमद अल-सबा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2019 को थाइलैंड की राजधानी बैंकाक से आयोजित 38 वें एशियाई ओलंपिक परिषद की महासभा में कुवैत के शेख अहमद अल-फहद अल-सबाह को एशियाई ओलंपिक परिषद का पुनः अध्यक्ष चुना गया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 5 वर्ष (वर्ष 2024) तक होगा।
  • एशियाई ओलंपिक परिषद का मुख्यालय कुवैत में स्थित है।
  • एशिया की 45 देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां इसकी सदस्य हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ocasia.org/News/GetNewsbyNewsID?NewsId=8635
http://www.ocasia.org/OCA/OCA