राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान

प्रश्न-1 मार्च, 2019 को राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान (NIUM) की आधार शिला कहां रखी गई?
(a) चंडीगढ़
(b) गाजियाबाद
(c) भुवनेश्वर
(d) लखनऊ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यसो नाईक ने गाजियाबाद (उ.प्र.) में राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान (NIUM : National Institute of Unani Medicine) की आधारशिला रखी।
  • यह वर्तमान एनआईयूएम का विस्तार है, जिसे लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से 10 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा।
  • 200 बिस्तरों वाले अस्पताल के बन जाने के बाद एनआईयूएम, गाजियाबाद उत्तर भारत में यूनानी चिकित्सा के सबसे बड़े संस्थानों में एक होगा।
  • स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के अलावा एनआईयूएम के पास स्नातकोत्तर और पीएचडी स्तरों पर गुणवत्ता अनुसंधान और शिक्षा के लिए सुविधाएं होंगी।
  • एनआईयूएम, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566859

http://www.uniindia.com/foundation-stone-for-national-institute-of-unani-medicine-to-be-laid-at-ghaziabad-tom/india/news/1514421.html