आईएनएस कर्ण

Chief of Naval Staff Commissions INS Karna

प्रश्न-मरीन कमांडो फोर्स (एमसीएफ) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) कार्लोस
(b) मार्कोस
(c) रक्षा फोर्स
(d) नौसेना दस्ता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2016 को एडमिरल सुनील लाम्बा ने भीमुनिपटनम (Bheemunipatanam) में स्थित नौसेना बेस पर आईएनएस कर्ण, मरीन कमांडो यूनिट (MCF) के कमीशन हेतु आयोजित समारोह का शुभारंभ किया।
  • मरीन कमांडो फोर्स (MCF) को मार्कोस के नाम से भी जाना जाता है।
  • जिसे फरवरी 1987 में इंडियन मरीन स्पेशल फोर्स (आईएमएसएफ) के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
  • यह समुद्र, वायु, एवं भूमि तीनों स्थानों पर कार्यरत रह सकती है।
  • कैप्टन वरुण सिंह को आईएनएस कर्ण का कमाडिंग ऑफिसर नामित किया गया।
  • इसे युद्ध, नजदीक से लड़े जाने वाले युद्ध, विशेष टोही अभियान, बंधक बचाव अभियान एवं विशेष आंतरिक सुरक्षा आदि स्थानों पर उपयोग हेतु गठित किया गया था।
  • मार्कोस ने अल्पावधि में विशेष अभियानों में एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बल के रूप में खुद को स्थापित किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146997
http://indiannavy.nic.in/content/chief-naval-staff-commissions-ins-karna
http://www.thehindu.com/news/national/admiral-lanba-commissions-marine-commandos-unit-ins-karna/article8839250.ece