लालचंद राजपूत

Lalchand Rajput become New Head Coach of Afghan Cricket

प्रश्न-अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नया कोच किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लालचंद राजपूत
(b)हर्शल गिब्स
(c) कोरी कोलीमोर
(d)मोहम्मद युसुफ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2016 को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम हेतु मुख्य कोच के रूप में पूर्व भारतीय बल्लेबाज लालचंद राजपूत के चयन की घोषणा की।
  • राजपूत स्कॉटलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड्स के आगामी दौरे के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ गये हैं जो कि 4 जुलाई, 2016 से प्रारंभ हो गया है।
  • राजपूत ने 1985 से 1987 के मध्य भारत की ओर से 2 टेस्ट एवं 4 एकदिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
  • राजपूत भारत की अंडर 19 टीम, IPL टीम मुंबई इंडियंस तथा A टीमों के सफल कोच रहे हैं।
  • राजपूत वर्ष 2007 में पहला ICC टवेंटी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर भी थे।
  • उल्लेखनीय है कि राजपूत ने इस पद पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का स्थान लिया।
  • इंजमाम ने अप्रैल, 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://cricket.af/news/view/50
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/80846/lalchand-rajput-appointed-head-coach-of-afghanistan
http://www.espncricinfo.com/ci/content/story/1029501.html
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/33034.html