अंजू बॉबी जॉर्ज एवं पुलेला गोपीचंद

Anju Bobby George and Pullela Gopichand become members of Khelo India

प्रश्न-सरकार द्वारा एक नई पहल ‘खेलो इंडिया’ राष्ट्रीय कार्यक्रम की सात सदस्यीय समिति में किन दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया?
(a) सचिन तेंदुलकर एवं कर्णम मल्लेश्वरी
(b)अंजु बॉबी जॉर्ज एवं पुलेला गोपीचंद
(c) बाईचुंग भूटिया एवं पी.टी.ऊषा
(d)लिएंडर पेस एवं सानिया मिर्जा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज एवं पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद को 26 जून, 2016 को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ का कार्यकारी सदस्य बनाया गया है।
  • यह कार्यक्रम देश में खेलों के विकास के लिए सरकार की एक पहल है।
  • ‘खेलो इंडिया’ एक सात सदस्यीय समिति है।
  •  इसमें अंजू और गोपीचंद दो खिलाड़ी हैं।
  • अंजू विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की एकमात्र पदक विजेता एवं गोपीचंद बैडमिंटन के मुख्य कोच हैं।
  • इस सात सदस्यीय समिति की अध्यक्षता खेल सचिव राजीव यादव करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.deccanchronicle.com/sports/cricket/260616/gopichand-anju-bobby-george-join-khelo-india.html
http://www.dnaindia.com/sport/report-anju-bobby-george-and-pullela-gopichand-become-members-of-khelo-india-2228166
http://hindi.pradesh18.com/news/sports/anju-bobby-george-and-pullela-gopichand-become-members-of-khelo-india-1441733.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/sports/anju-bobby-george-pullela-gopichand-drafted-as-members-of-khelo-india/articleshow/52926259.cms