किसानों के लिए ब्याज सहायता योजना

Interest subvention to Public Sector Banks, Private Sector Banks, Cooperative Banks, Regional Rural Banks and NABARD for providing short term crop loan to farmers

प्रश्न-किसानों की चालू वित्त वर्ष में 3 लाख रुपये तक का अल्पावधि ऋण (एक वर्ष के भीतर) कितने प्रतिशत ब्याज दर पर प्राप्त होगा?
(a) 9 प्रतिशत
(b) 7 प्रतिशत
(c) 4 प्रतिशत
(d) 2 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों के लिए ब्याज सहायता योजना को मंजूरी प्रदान की।
  • इस उद्देश्य के लिए सरकार ने 18,276 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  • किसान 3 लाख रुपये तक ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर अल्पावधि ऋण (एक वर्ष के लिए) के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
  • छोटे सीमांत किसानों को उपज की कटाई के बाद भंडारण हेतु 7 प्रतिशत की प्रभावी दर पर 6 महीने के लिए ऋण उपलब्ध होगा।
  • आपदा से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने हेतु 2 प्रतिशत की ब्याज सहायता पुनर्गठन राशि पर प्रथम वर्ष के लिए बैंकों को उपलब्ध करायी जायेगी।
  • यदि किसान अल्पावधि फसली ऋण समय से अदा नहीं करेंगे तब उन्हें 5 प्रतिशत की जगह 2 प्रतिशत ब्याज सहायता उपलब्ध होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146825
http://www.narendramodi.in/gu/interest-subvention-to-public-sector-banks-private-sector-banks-cooperative-banks-rrbs-nabard-for-providing-short-term-crop-loan-to-farmers-7002
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-interest-subvention-for-providing-short-term-crop-loan-to-farmers/?comment=disable
http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/govt-approves-4-per-cent-interest-subvention-on-crop-loans-2273193.html