13वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास सूर्य किरण

प्रश्न-30 मई से 12 जून, 2018 के मध्य 13वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ कहां आयोजित होगा?
(a) ग्वालियर
(b) जैसलमेर
(c) सालझंडी
(d) पिथौरागढ़
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई से 12 जून, 2018 के मध्य 13वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित किया जाएगा।
  • इस सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के लगभग 300 जवान हिस्सा लेंगे।
  • सूर्य किरण सैन्य अभ्यास वर्ष में दो बार होता है, जो कि क्रमबद्ध रूप से दोनों ही देशों में आयोजित होता है।
  • भारत कई देशों के साथ प्रशिक्षण अभ्यासों में भाग लेता है, लेकिन सैनिकों की संख्या के लिहाज से सूर्य किरण सैन्य अभ्यास सबसे बड़ा होता है।
  • इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त रूप से पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादरोधी अभियानों को ध्यान में रखकर जवानों को प्रशिक्षित करना है।
  • सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों ही देशों के सेनाओं के जवान विभिन्न जवाबी कार्यवाहियों और आतंकवादरोधी अभियानों से जुड़े अपने पूर्व अनुभवों को साझा करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179508