11वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’

11th Indo - Nepal Joint Exercise

प्रश्न-7-20 मार्च, 2017 के मध्य 11वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) ग्वालियर
(b) सालझंडी
(c) पिथौरागढ़
(d) जैसलमेर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7-20 मार्च, 2017 के मध्य 11वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास (11th Indo-Nepal Joint Military Exercise) ‘सूर्य किरण’ का आयोजन सूर्य कमान के पंचशूल ब्रिगेड के तत्वावधान में पिथौरागढ़ उत्तराखंड में किया जा रहा है।
  • यह दो देशों की सेनाओं के मध्य बटालियन स्तर का सैन्याभ्यास है।
  • इस वर्ष सैन्याभ्यास में नेपाली सेना की ओर से दुर्गा बक्श बटालियन तथा भारतीय सेना की एकता शक्ति बटालियन, पंजाब रेजिमेंट भाग ले रही हैं।
  • इसके अलावा इस संयुक्त सैन्याभ्यास में अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर फोकस किया जाएगा जैसे मानवीय सहायता आपदा राहत (HADR) ऑपरेशन और पर्यावरण संरक्षण।
  • यह अभ्यास दोनों देशों के मध्य रक्षा सहयोग और संबंधों में वृद्धि करेगा।
  • ज्ञातव्य है कि 10वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास आर्मी बैटल स्कूल, सालझंडी, नेपाल में किया गया था।
  • गौरतलब है कि ‘सूर्य किरण’ सैन्याभ्यास भारत और नेपाल में बारी-बारी से प्रति वर्ष (वर्ष में एक बार एक देश में , अगले वर्ष दूसरे देश में) होता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158940
http://www.business-standard.com/article/news-ani/uttarakhand-indo-nepal-joint-military-exercise-surya-kiran-x-begins-today-117030700156_1.html
http://www.jagran.com/uttarakhand/pithoragarh-india-nepal-joint-military-training-practice-starts-at-pithauragarh-15645106.html