अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

International Yoga Fest

प्रश्न-8-10 मार्च, 2017 के मध्य अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) रोहतक
(b) नई दिल्ली
(c) देहरादून
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8-10 मार्च, 2017 के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव (IYF) का आयोजन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • इस महोत्सव का आयोजन ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2017’ के पूर्व उससे संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम (Cartain Raiser) के तहत किया जा रहा है।
  • इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन इंडियन योग एसोसिएसन (IYA), नई दिल्ली नगर निगम (NMDC) के साथ आयुष मंत्रालय, मोरारजी जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है।
  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण तथा शहरी विकास एवं आवास मंत्री वेंकैया नायडू ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
  • इस योग महोत्सव में प्रसिद्ध योग गुरुओं, योग शिक्षकों, विद्वान नीति-निर्माता, योग विशेषज्ञ और मित्र देशों के विशेषज्ञ सहित लगभग 3500 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/MVenkaiahNaidu/status/839372521241739264
https://twitter.com/MIB_India/status/839374158374948864
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158921
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59866
http://www.yogamdniy.nic.in/WriteReadData/LINKS/IYF%20Brochure8b2a7088-ec75-4756-8a01-726abbae339b.pdf