देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन

India’s longest cable-bridge in Bharuch inaugurated by PM1

प्रश्न-7 मार्च, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन किया?
(a) बड़ोदरा
(b) गांधीनगर
(c) राजकोट
(d) भरूच
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य के भरूच जिले में नर्मदा नदी पर बने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन किया।
  • चार लेन के इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है।
  • इसकी लंबाई 1344 मीटर तथा चौड़ाई 22.8 मीटर है।
  • इसके निर्माण में लगभग 379करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
  • इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ओएनजीसी पेट्रो एडिसन लिमिटेड प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 14 लाख टन पॉलीमर्स और 5 लाख टन केमिकल्स वार्षिक है।
  • इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भरूच में ही ओएनजीसी के मेगा पेट्रोकेमिकल परियोजना का उद्घाटन किया।
  • इसे 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-the-dedication-of-multiple-development-projects-in-bharuch-gujarat/?comment=disable
https://twitter.com/narendramodi/status/839119954179842049
https://twitter.com/nitin_gadkari/status/839118318799732738
http://deshgujarat.com/2017/03/07/details-of-largest-extra-dosed-cable-stay-bridge-in-india-to-be-inaugurated-by-pm-modi/