ओप्पो भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रायोजक

OPPO Mobiles is the new Team India sponsor

प्रश्न-बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के नये प्रायोजक ओप्पो को कितने वर्षों के लिए टीम के प्रायोजक बनाये जाने की घोषणा की गई?
(a) 3 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 5 वर्ष
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2017 को बीसीसीआई द्वारा मोबाइल निर्माता कंपनी ‘ओप्पो मोबाइल्स इंडिया लिमिटेड’ को भारतीय क्रिकेट टीम के नए प्रायोजक बनाने की घोषणा की गयी।
  • ओप्पो अप्रैल 2017 से 5 वर्षों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक होगा।
  • उल्लेखनीय है कि ओप्पो ‘स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ का स्थान लेगा जिसको वर्ष 2013 में टीम का प्रायोजक बनाया गया था।
  • पुरुष क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट टीम, भारत टीम एवं अंडर-19 टीम के किटों में प्रायोजक को अपने व्यावसायिक लोगों के प्रदर्शन का अधिकार होगा।
  • ओप्पो एक वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता है जो वर्तमान समय में 20 से अधिक देशों में कार्यरत है।
  • इसका मुख्यालय डोंग्गूआन (Dongguan), गुआंग्दोग चीन में है।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/news/2017/bcci-news/15679/oppo-mobiles-is-the-new-team-india-sponsor
http://www.bhaskar.com/news/SPO-CRI-bcci-announces-oppo-as-the-new-team-india-sponsor-news-hindi-5545173-PHO.html