व्यापार सुविधा समझौता लागू

WTO’s Trade Facilitation Agreement enters into force

प्रश्न-विश्व व्यापार संगठन के व्यापार सुविधा समझौता (Trade Facilitation Agreement) से संबंधित निम्न कथनों में से कौन/कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इस समझौते की शुरूआत वर्ष 2011 में दोहा वार्ता से प्रारंभ हुई।
2. नवंबर, 2014 से इस समझौते को अनुसमर्थन के लिए रखा गया।
3. 22 फरवरी, 2017 से यह समझौता लागू हुआ।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3 सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2017 को व्यापार सुविधा समझौता (Trade Facilitation Agreement) लागू हो गया।
  • इस समझौते की शुरूआत वर्ष 2013 में बाली मंत्रिस्तरीय बैठक में हुई थी।
  • नवंबर, 2014 में इस समझौते को सदस्य देशों के अनुसमर्थन के लिए खोला गया।
  • 22 फरवरी, 2017 को रवांडा, ओमान, चाड और जार्डन के अनुसमर्थन के साथ ही अनुसमर्थन करने वाले सदस्य देशों की संख्या 112 हो गई।
  • 28 फरवरी को इसका समर्थन करने वाला डोमिनिकन गणराज्य 113वां देश बना।
  • 164 सदस्यीय विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा इस समझौते को प्रभावी करने के लिए दो-तिहाई सदस्य देशों (110 देशों) के अनुसमर्थन की आवश्यकता थी।
  • 22 अप्रैल, 2016 को भारत ने इस समझौते का अनुसमर्थन किया था।
  • 8 दिसंबर, 2014 को इस समझौते का सर्वप्रथम अनुसमर्थन करने वाला देश हांगकांग (चीन) है।
  • व्यापार सुविधा समझौता के प्रभावी होने से सदस्य देशों के व्यापार लागत में औसतन 14.3% की कमी आयेगी।
  • वस्तुओं की सीमाओं के आर-पार भेजने में लाल-फीता शाही (Red-Tapism) को समाप्त करने के लिए विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों द्वारा इस समझौते को अंतिम स्वरूप दिया गया।
  • व्यापार सुविधा समझौता, विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सदस्य देशों द्वारा अंतिम रूप से तय होने वाला पहला समझौता है।
  • इस समझौते के अनुसार विकासशील एवं अल्प विकसित देश, समझौते को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कभी भी लागू कर सकते हैं।

संबंधित लिंक
https://www.wto.org/english/news_e/news17_e/fac_31jan17_e.htm
http://www.tfafacility.org/ratifications
http://www.ictsd.org/bridges-news/bridges-africa/news/wtos-trade-facilitation-agreement-takes-effect
https://www.iru.org/resources/newsroom/spotlight-tir-world-trade-organizations-trade-facilitation-agreement-comes-force