होम एक्सपो इंडिया, 2019

Home Expo India 2019
प्रश्न-होम एक्सपो इंडिया, 2019 का आयोजन निम्नलिखित में से कहां पर हुआ था?
(a) जालंधर
(b) पानीपत
(c) गुरुग्राम
(d) ग्रेटर नोएडा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16-18 अप्रैल, 2019 को तीन दिवसीय होम एक्सपो इंडिया, 2019 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में EPCH द्वारा किया गया।
  • लगभग 500 कंपनियों ने इस आयोजन में अत्याधुनिक एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होम डेकोर, फर्निशिंग, फर्नीचर, फ्लोरिंग, और टेक्सटाइल के संग्रहों का प्रदर्शन किया।
  • अमेरिका, यूरोप, ब्राजील, द. अफ्रीका सहित 50 से अधिक देशों के खरीदारों ने होम एक्सपो का दौरा किया।
  • उल्लेखनीय है कि एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट (EPCH) की स्थापना कंपनी अधिनियम के तहत वर्ष 1986-87 में की गई थी।
  • यह हस्तशिल्प निर्यातकों का शीर्ष निकाय है जो हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने, समर्थन, संरक्षण, रख-रखाव के साथ ही विदेशों में भारत की छवि को प्रस्तुत करने का कार्य करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://indiaexpomart.com/event/home-expo-indiaapril/

http://www.epch.in/homeexpo/