हॉक-आई फ्लाइट

HAL develops first Hawk-i flight

प्रश्न-हाल ही में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड द्वारा विकसित पहली हॉक-आई फ्लाइट किस तकनीक पर आधारित है?
(a) रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (RTOS)
(b) रियल टाइम लैंडिंग सिस्टम (RTLS)
(c) रियल टाइम ऑपरेटिंग एंड लैंडिंग सिस्टम (RTOLS)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2018 को ‘हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड’ के द्वारा पहले ‘हॉक-आई फ्लाइट’ को विकसित किए जाने की उद्घोषणा की गई।
  • यह ‘हॉक-आई फ्लाइट’ स्वदेशी RTOS तकनीक पर आधारित है।
  • ध्यातव्य है कि ‘हॉक-आई’ भारत में विकसित पहली स्वदेशी RTOS है।
  • इसे ‘सैन्य उड़ान योग्यता और प्रमाणन केंद्र’ (Center for Military Airworthiness and Certification) द्वारा प्रमाणित किया गया है।
  • आरटीओएस (RTOS) वास्तव में एक सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है।
  • जो सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से वास्तविक समय अनुप्रयोग निष्पादन हेतु एक मानक रन-टाइम एन्वॉयरोन्मेंट (वातावरण) प्रदान करता है।
  • आरटीओएस (RTOS) कई अनुप्रयोगों (Multiple Application) के समवर्ती निष्पादन (Concurrent Execution) के लिए एक प्रमुख तकनीक है।
  • यह सर्वोच्च महत्व के आधुनिक एवियॉनिक्स सॉफ्टवेयर (Avionics Software) की बढ़ती जटिलता के लिए हार्डवेयर संसाधनों का इष्टतम (ऑप्टिमल) उपयोग है।
  • वर्तमान में भारत में एवियॉनिक सिस्टम विदेशी आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त व्यावसायिक आरटीओएस का उपयोग कर विकसित किए गए हैं।
  • इस प्रौद्योगिकी का आयात बेहत महंगा होता है।
  • साथ ही यह नई सुविधाओं (Features) को शामिल करने और नए हार्डवेयर प्लेटफॉर्मों के अनुकूलन में बहुत सीमित लचीलापन प्रदान करता है।
  • आयातित आरटीओएस साइबर आक्रमणों के प्रति भी सुभेद्य (Vulnerble) होता है। जिससे कि एवियॉनिक सिस्टम्स की बचाव और सुरक्षा खतरे में पड़ने का डर रहता है।
  • एचएएल (HAL)-RTOS को देश की भावी एवियॉनिक सिस्टम विकसित करने हेतु एक मानक रीयल टाइम ऑपेरेटिंग सिस्टम के रूप में विकसित किया जा सकता है।
  • इस लिहाज से हालिया उपलब्धि भारतीय सैन्य उड्डयन के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है।

संबंधित लिंक
http://www.hal-india.com/Maiden%20Flight%20of%20Hawk-i%20with%20Indigenous%20RTOS%20Developed%20by%20HAL/ND__220
https://www.aninews.in/news/national/general-news/hal-develops-first-hawk-i-flight201802071420470005/