स्टेट डेजिग्नेटेड एजेंसी (एसडीए) नेशनल समिट-2018

State Designated Agency National Summit 2018

प्रश्न-हाल ही में स्टेट डेजिग्नेटेड एजेंसी (एसडीए) नेशनल समिट, 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) नोएडा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8-9 फरवरी, 2018 के मध्य स्टेट डेजिग्नेटेड एजेंसी (एसडीए) नेशनल समिट, 2018 का आयोजन होटल ह्यात, लखनऊ में किया गया।
  • इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री बृजेश पाठक ने किया।
  • इस समिट का आयोजन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियेंसी एंड इंडो जर्मनी एनर्जी प्रोग्राम द्वारा यू.पी. नेडा (उत्तर प्रदेश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी) के सहयोग से किया गया।
  • इसमें देश के विभिन्न राज्यों से ऊर्जा संरक्षण हेतु कार्यरत बड़ी संख्या में एसडीए के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
  • प्रदेश के उद्योगों/भवनों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धा बढ़ाने हेतु वर्ष 2017 में आर्किटेक्ट, बैंक, होटल एवं हॉस्पिटल क्षेत्र को सम्मिलित कर कुल 11 क्षेत्रों में उ.प्र. राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा नीति, 2017 में कुल 10,700 मेगावाट का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • इससे 6 करोड़ 42 लाख वृक्षों द्वारा अवशोषित की जाने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) के समतुल्य उत्सर्जन में कमी आएगी।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5a7c39af-d760-4f49-aec7-0b340af72573.pdf