रूट मोबाइल और झारखंड सरकार के बीच समझौता

ROUTE MOBILE INKS MSA TO SET UP BPO IN STATE

प्रश्न-रूट मोबाइल द्वारा झारखंड राज्य में कितनी सीट का बीपीओ केंद्र शुरू किया जाएगा?
(a) 250
(b) 450
(c) 550
(d) 100
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2018 को बीपीओ के क्षेत्र में कार्यरत रूट मोबाइल और झारखंड सरकार के बीच राज्य में बीपीओ केंद्र खोलने हेतु मास्टर सर्विस एग्रीमेंट (MSA) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • सॉफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) रांची की सहायता से दोनों बीपीओ केंद्र की शुरूआत की जाएगी।
  • रूट मोबाइल द्वारा 550 सीट का बीपीओ केंद्र शुरू किया जाएगा।
  • बीपीओ केंद्र शुरू होने से राज्य में लगभग 5000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
  • रूट मोबाइल की योजना राज्य में 40 करोड़ रुपये की राशि निवेशित करने की है।
  • आगामी दिनों में इस प्रोजेक्ट का विस्तार भी किया जाएगा।
  • रूट मोबाइल कंपनी द्वारा राज्य में निर्माण यूनिट खोलने हेतु भी राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.dailypioneer.com/state-editions/ranchi/route-mobile-inks-msa-to-set-up-bpo-in-state.html