व्यापार निवेश को समर्पित असम की भावी एजेंसी

Assam Government to set up new agency

प्रश्न-राज्य में व्यापार और निवेश के सभी पहलुओं पर नजर रखने के लिए असम सरकार की भावी एजेंसी कौन-सी है?
(a) निवेश असम
(b) असम उत्थान
(c) व्यापार-निवेश निगम
(d) असम निवेश परिषद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2018 को असम सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
  • यह निर्णय व्यापार निवेश को समर्पित एक एजेंसी की स्थापना करना है।
  • इस एजेंसी का नाम है-‘निवेश असम’।
  • ध्यातव्य है कि यह निर्णय दो दिवसीय ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-एडवांटेज असम’ के समापन के बाद लिया गया।
  • यह समिट (शिखर सम्मेलन) 3-4 फरवरी, 2018 को गुवाहाटी में संपन्न हुआ।
  • यह सम्मेलन पहली बार असम में आयोजित हुआ।
  • जिसमें एक लाख करोड़ रुपए के 200 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।
  • शिखर सम्मेलन में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा असम में विभिन्न परियोजनाओं में 2500 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की गई।
  • जिससे वहां 80 हजार नौकरियों का सृजन होगा।

संबंधित लिंक
https://www.businesstoday.in/current/corporate/reliance-industries-to-invest-rs-2500-crore-in-assam-create-80000-jobs-says-mukesh-ambani/story/269662.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/assam-to-set-up-dedicated-agency-for-business-investments-118020600995_1.html