फार्मा उद्योग और चिकित्सा उपकरणों पर वैश्विक सम्मेलन ‘इंडिया फार्मा’- 2018

प्रश्न-15-17 रवरी, 2018 के मध्य भारत के फार्मा उद्योग और चिकित्सा उपकरणों पर वैश्विक सम्मेलन ‘इंडिया फार्मा  – 2018’ कहां आयोजित की जा रही है?
(a) बंगलुरू
(b) कोलकाता
(c) हैदराबाद
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15-17 फरवरी, 2018 के मध्य भारत के फार्मा उद्योग और चिकित्सा उपकरणों पर वैश्विक सम्मेलन ‘इंडिया फार्मा- 2018’ बंगलुरू कर्नाटक में आयोजित की जा रही है।
  • यह अपने किस्म का तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी है, जिसका आयोजन रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन औषधि विभाग भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) के साथ मिलकर कर रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘ड्राइविंग नेक्स्टजेन फार्मास्यूटिकल्स’ (Driving NextGen Pharmaceuticals) निर्धारित किया गया है।
  • यह सम्मेलन फार्मा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के प्रमुख हित धारकों को एक मंच पर लाने का काम करेगा।
  • सम्मेलन में 50 विदेशी प्रतिनिधियों के साथ ही सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होंगे।
  • इसमें 300 से ज्यादा कंपनियां और 50 स्टार्टअप अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1520394
www.indiamediexpo.in
http://www.indiapharmaexpo.in/conference.php