22वां वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (WCIT), 2018

प्रश्न-19-21 रवरी, 2018 के मध्य 22वां कांग्रेस ऑन इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (WCIT), 2018 कहां आयोजित किया जाएगा?
(a)  बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c)  नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-21 फरवरी, 2018 के मध्य ‘22वां वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (WCIT), 2018 हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम पहली बार भारत में आयेाजित होगा।
  • यह कार्यक्रम तेलंगाना सरकार, नास्कॉम (NASSCOM) तथा वर्ल्ड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज एलायंस (WITSA)आयोजित करेगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
  • सम्मेलन में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंद्ये भी भाग लेंगे।
  • सम्मेलन में 80 से ज्यादा देशों के सरकार, उद्योग और शिक्षा क्षेत्र के 2500 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व यह सम्मेलन वर्ष 2017 में ताइवान में हुआ था।

संबंधित लिंक
https://www.hindustantimes.com/india-news/narendra-modi-to-address-global-it-event-in-hyderabad-on-feb-19/story-JG0e9yBV7YSisdIGtHtdUL.html
http://www.nasscom.in/wcit-nilf2018/NILF_2018_Brochure.pdf
http://www.nasscom.in/wcit-nilf2018/