हैवीवेट ऐंटी सबमरीन टॉरपीडो-वरुणास्त्र

हैवीवेट ऐंटी सबमरीन टॉरपीडो-वरुणास्त्र

प्रश्न-देश में निर्मित हैवीवेट ऐंटी सबमरीन टॉरपीडो (पनडुब्बी रोधी टारपीडो) वरुणास्त्र को नौसेना में किस तिथि को शामिल किया गया?
(a)24 जून, 2016
(b)25 जून, 2016
(c)26 जून, 2016
(d)29 जून, 2016
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2016 को देश में निर्मित हैवीवेट ऐंटी सबमरीन टॉरपीडो (पनडुब्बी रोधी टॉरपीडो) वरुणास्त्र को नौसेना में शामिल किया गया है।
  • भारत अब उन आठ देशों के उस क्लब में शामिल हो गया है जिसके पास इस प्रकार की टॉरपीडो डिजाइन करने और बनाने की क्षमता है।
  • वरुणास्त्र को डीआरडीओ (DRDO) के प्रीमियर लेबोरेट्री नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेट्री (NSTL) ने विकसित किया है।
  • टॉरपीडो का वजन 1.25 टन है।
  • यह 250 किलो ग्राम के विस्फोटक को 40 नॉटिकल मील प्रति घंटे की रफ्तार से लक्ष्य पर दाग सकता है।
  • इसका 95 फीसदी भाग भारत में विकसित किया गया है।
  • यह साइलेंट और रडार पर जल्द पकड़ में न आने वाले सबमरीन को पानी के अंदर निशाना बना सकता है।
  • एक यूनिट की कीमत 10 से 12 करोड़ रु. तक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146647
http://www.indiannavy.nic.in/content/honble-rm-hands-over-varunastra-indian-navy
http://www.bhaskar.com/news/UT-DEL-HMU-NEW-india-gets-its-first-indigenous-weapon-of-water-torpedo-varunastra-news-hindi-5361218.html
http://www.rediff.com/news/report/varunastra-joins-the-navy-things-you-must-know/20160630.htm/