एशियन ढांचागत निवेश बैंक की पहली वार्षिक बैठक

एशियन ढांचागत निवेश बैंक की पहली वार्षिक बैठक

प्रश्न-एशियन ढांचागत निवेश बैंक (Asian Infrastruture Investment Bank) का मुख्यालय कहां है?
(a)नई दिल्ली
(b)बीजिंग
(c)ढाका
(d)हनोई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2016 को एशियन ढांचागत निवेश बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank) के शासक समिति (Board of Governors) की पहली वार्षिक बैठक हुई।
  • इस बैठक में 46 संस्थापक सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही सहयोगी संस्थाओं के पर्यवेक्षक व भावी सदस्य देशों के पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।
  • इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया।
  • इस अवसर पर एशियन ढांचागत निवेश बैंक के अध्यक्ष जिन लिकुन ने पहले छः महीने में बैंक द्वारा की गयी प्रगति की जानकारी दी।
  • इसमें कोरिया के शासक समिति के सदस्य समिति को शासक समिति (Board of Governors) का अगला अध्यक्ष चुना गया। वर्तमान में शासक मंडल का अध्यक्ष चीनी वित्तमंत्री लू जिवेई हैं।
  • इस बैठक में जार्जिया एवं संयुक्त राजशाही (UK) के शासक समिति के सदस्य को अगामी उपाध्यक्ष चुना गया।
  • वर्ष 2017 की वार्षिक बैठक जेजू (कोरिया गणराज्य) में 16 से 18 जून को होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aiib.org/html/2016/NEWS_0625/122.html
http://www.aiib.org/html/2016/NEWS_0625/122.html
http://english.gov.cn/state_council/vice_premiers/2016/06/25/content_281475379757589.htm
http://thediplomat.com/2016/06/at-first-annual-meeting-china-led-aiib-approves-first-loans/