बराक-8 मिसाइल का सफल परीक्षण

बराक-8 मिसाइल का सफल परीक्षण

प्रश्न-हाल ही में भारत ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली नई मिसाइल (MRSM) बराक-8 का कहां सफल परीक्षण किया?
(a)चांदीपुर, ओडिशा
(b)विशाखापत्तनम,आंध्र प्रदेश
(c)कोच्चि,केरल
(d)मुंबई,महाराष्ट्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2016 को भारत ने नई मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Medium Range Surface to Air Missile- MRSM) का ओडिशा तट के एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) चांदीपुर में सफल परीक्षण किया।
  • इसका विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (I.A.I.) द्वारा संयुक्त रूप से भारतीय वायु सेना के लिए किया गया।
  • इस मिसाइल को विशेष रूप से हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इसका परीक्षण भारतीय सेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन तथा इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • भारत में इसका निर्माण कई इंडस्ट्रियों जैसे बीईएल (BEL), एलएंडटी (L&T), बीडीएल (BDL) तथा टाटा ग्रुप के सहयोग से किया गया।
  • इस मिसाइल का 1 जुलाई 2016, को भी चांदीपुर, बालासोर में पुन:परीक्षण किया गया जो कि सफल रहा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52726
http://www.ddinews.gov.in/Sci-Tech/Sci-Tech%20-%20Top%20Story/Pages/barak-8.aspx
http://odishatv.in/odisha/body-slider/barak-8-missile-test-fired-from-chandipur-153434/
http://naidunia.jagran.com/national-india-test-fired-ballistic-missile-barak8-from-odisha-coast-president-congratulated-drdo-772804
http://www.defencenews.in/article/India-test-fires-Barak-8-surface-to-air-missile-for-second-day–10-Facts-6393